पटना पुलिस ने शराब माफिया को दिया बड़ा झटका, उसके शराब गोडाउन का ऐसे किया उपयोग

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने शराब की गोडाउन में थाना खोल दिया है.
बिहार के CM नीतीश कुमार के निर्देश का असर पटना पुलिस पर दिखाई दे रहा है. इसी का नतीजा है पटना पुलिस ने शराब माफिया को झटका देते हुए जिस गोडाउन में बिहार की सबसे बड़ी शराब के खेप पकड़ी थी, उसे पटना का पुलिस थाना बना दिया.
- Last Updated:
March 5, 2021, 1:20 PM IST
नीतीश कुमार ने हर स्तर पर अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में शराबबंदी कानून हर हाल में लागू रहेगा. चाहे इसके परिणाम जो कुछ भी सामने आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर ही दागी अधिकारियों पर कार्रवाई हुई. मुख्यमंत्री की बैठकों का असर यह हुआ कि हाल ही में मद्य निषेध विभाग ने बिहार में शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप पटना में पकड़ी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने पटना के बाईपास थाना में छापेमारी कर एक गोडाउन से करीब दो करोड़ रुपए की शराब पकड़ी. बिहार में पकड़ी गई यह अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप थी.
मद्य निषेध विभाग में करीब एक पखवाड़े पहले पकड़ी गई दो करोड़ की शराब को तो नष्ट कर दिया. लेकिन गोडाउन का क्या किया जाए. इस पर माथापच्ची के बाद बिहार पुलिस ने थाना खोलने का निर्णय लिया. लंबे अरसे से एक अच्छे भवन की तलाश में जुटे बाईपास थाना को गोडाउन के रूप में एक अच्छी बिल्डिंग मिल गई. और लगे हाथ शराब के गोडाउन को बाईपास थाना का शक्ल दे दिया गया.
संभवतः बिहार का यह सबसे पहला थाना है, जो शराब के गोडाउन में खोला गया है. पहले बाईपास थाना के पुलिस कर्मियों को तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता था. न्यूज़ 18 से बात करते हुए बाईपास थाना के पुलिस कर्मियों ने बताया कि उन्हें पहले मंदिर में आश्रय लेनी पड़ती थी. लेकिन शराब के नए गोडाउन के रूप में उन्हें एक अच्छा बैरक भी मिल गया है. बहरहाल , बिहार पुलिस के इस एक्शन से शराब माफियाओं को गहरा झटका लगा है.