एमपी के चंबल में हो रही थी अफीम की खेती, 10 करोड़ की फसल काट कर थाने ले आई पुलिस

सूबे में पहले डकैतों ने अपना दबदबा कायम रखा, फिर शराब माफियाओं ने धाक जमाई, अब जब सरकार ने शराब माफियाओं की जड़ों में मट्ठा डालना शुरू किया तो चंबल में अब अफीम माफियाओं ने अपनी जड़ें जमाना शुरू कर दिया…